झारखंडPosted at: अप्रैल 10, 2025 Ranchi के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक गड्ढे से दो युवकों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में दो युवकों का शव बरामद किया गया हैं. शव मिलने इलाके में सनसनी फैल गई हैं. बता दें कि मामला टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित आरा गेट समीप का हैं. जहां सड़क किनारे गड्ढे से शव बरामद किया गया हैं. मौके से एक बाइक और एक हथियार भी बरामद किया गया हैं. मामले की जांच में पुलिस जुट गई हैं.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. हत्या है या हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा.