न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादियों की सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर अजीब अजीब तरह की एंट्री के वीडियो वायरल होते रहते हैं. रूझान भी आने शुरू हो गए हैं जहां दुल्हन कभी हाथ में हाथ डालकर शादी में पधारती हैं, तो कहीं कोई शादी में लात घूसे बरसा रहा है. कई दुल्हन तो शादी से इनकार भी कर देती हैं. वहीं कुछ दुल्हन शादी से पहले ही अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां, एक दुल्हन बैलून में बैठकर शादी में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रही है.
शादी समारोह में उपस्थित लोग हैरान
शादियों में अनोखी एंट्री का ट्रेंड के बीच एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींचा. एक दुल्हन ने बैलून में बैठकर अपनी शादी में एंट्री की. ये घटना सिकीयल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दुल्हन की ऐसी एंट्री से शादी समारोह में उपस्थित लोग उस समय हैरान रह गए. बता दें कि बलून को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया था. साथ ही उसकी सुरक्षा के भी इंतेजायां कीये गए थे. इस अनोखे अंदाज में एंट्री करके दुल्हन ने शादी को यादगार बना दिया.
देखें वीडियो