न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कभी-कभी जीवन में कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर इंसान भी चौक उठे. कोल्हापुर जिले के कसाबा-बावड़ा से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे लोग एक चमत्कार मान रहे हैं. 65 साल के पांडुरंग उल्पे को अस्पताल में मृत घोषित किया गया था लेकिन जब उसके शव को एम्बुलेंस में श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तो एक स्पीड ब्रेकर पर एम्बुलेंस के उछलने से ऐसा हुआ कि वह व्यक्ति की सांसे वापस चल पड़ी और उनका शव अचानक जिंदा हो गया.
यह घटना 16 दिसंबर की है, जब पांडुरंग उल्पे को दिल का दौरा पड़ा था और उसे पास के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और परिवारवालों ने शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुक की. घर में उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी लेकिन तभी एम्बुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुजरते हुए उछली और वह जिंदा हो गया.
पांडुरंग उल्पे की पत्नी ने बताया "जब शव को अस्पताल से घर ले जा रहे थे, एम्बुलेंस ने तेजी से एक स्पीड ब्रेकर पार किया और अचानक हमने देखा कि उंगलियां हिलने लगीं. यह देख सभी हैरान रह गए और तुरंत उन्हें फिर से अस्पताल ले गए." अस्पताल में जांच के बाद पांडुरंग को फिर से जीवित पाया गया और उनका इलाज शुरू हुआ. पांडुरंग को फिर से एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी और वह करीब 15 दिन तक अस्पताल में रहे. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है और हाल ही में वह पैदल घर लौटे.
इस घटना ने न केवल पांडुरंग के परिवार को हैरान किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह घटना वायरल हो गई हैं. लोग इसे एक चमत्कार मान रहे है और इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.