न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का इंतजार अब खत्म हो चुका है, और सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमों के नए कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में वे इस सीजन में संघर्ष करेंगी. आईपीएल के नए कप्तानों की लिस्ट अब पूरी तरह से कंफर्म हो चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को सौंपा कप्तानी का जिम्मा
दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को अपने स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम नए कप्तान के साथ आईपीएल 2025 में उतरने वाली पांच टीमों में शामिल हो गई है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपनी कप्तानी सौंपी है.
आईपीएल 2025 के सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट
अब, आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सभी 10 टीमों के कप्तान कौन हैं.
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से
आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज 22 मार्च से होगा. इस बार टूर्नामेंट 13 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा, जिससे हर जगह के फैन्स को आईपीएल का मजा मिलेगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच 22 मार्च को शाम 7:30 बजे से होगा, और मैच का टॉस 7 बजे होगा. खास बात यह है कि आरसीबी की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है, जबकि केकेआर की कप्तानी सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे करेंगे.
ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी धमाकेदार शुरुआत
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी. इस साल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सितारे परफॉर्म करेंगे, हालांकि, परफॉर्म करने वाले कलाकारों के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. यह धमाकेदार समारोह 22 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा.