न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: छत पर निकला चांद” तो सुना होगा, लेकिन जमशेदपुर में छत पर चढ़ा सांड़! जी हां, झारखंड की औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब दो सांड़ आपस में भिड़ते-भिड़ते सड़क से होते हुए एक घर की छत तक जा पहुंचे. मामला है सोनारी के सुंदरनगर नॉर्थ बस्ती का, जहां लड़ते-लड़ते एक सांड़ खुले गेट से होते हुए सीधे तीसरी मंज़िल तक चढ़ गया — और वहां जाकर मचाई जबरदस्त तोड़फोड़. बताया जा रहा है कि सांड़ न केवल छत पर पहुंचा, बल्कि घर के अंदर बेडरूम तक घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पूरे जोश में घर के अंदर उथल-पुथल कर रहा है, और लोग खड़े-खड़े मजे लेते हुए कह रहे हैं – “लगता है कब्जा लेने आया है!”
सांड़, जैसा कि सब जानते हैं, बड़ा ही मस्तमौला जानवर होता है. उसे कहीं भी घुसने से कोई हिचक नहीं होती. यही हुआ यहां भी – न डर, न झिझक – बस सीधा घर में एंट्री! धीरे-धीरे मोहल्ले में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, तमाशा देखने वालों की संख्या बढ़ती चली गई. पर किसी की हिम्मत नहीं हुई उसे पास से हटाने की.आखिरकार क्रेन की मदद से रेस्क्यू टीम ने सांड़ को घर से बाहर निकाला. इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरों में कैद किया गया, और वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग न सिर्फ देख रहे थे, बल्कि चटकारे लेकर बातचीत भी कर रहे थे. अब सांड़ तो रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन जिसने यह नजारा देखा, वह शायद ही इसे कभी भूल पाए.
देखें वीडियो