न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में एक अमानवीयता की घटना सामने आई है. रांची में बंदूक धारी का क्रूर चेहरा दिखने को मिला हैं. टाटीसिलवे में खुलेआम एक व्यक्ति राइफल ले कर घूम रहा हैं. जिसने सड़क किनारे के कुत्ते को निशाना बनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.
बता दें कि यह घटना रांची के टाटीसिलवे इलाके की हैं. जहां सड़क के किनारे बैठे कुत्ते को एक व्यक्ति ने गोली मारने मार दी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा हैं. मामले की जांच में पुलिस जुट गई हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजधानी में लाइसेंसी हथियार का गलत इस्तेमाल हो रहा हैं ?
इस मामले में टाटीसिल्वे थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. लाइसेंसी हथियार की नुमाइश करने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यह मामला रांची DC मंजूनाथ भजंत्री के संज्ञान में आया था. इस मामले की जानकारी उन्होंने दी है. ऐसे में लाइसेंसी हथियार होने पर कार्रवाई की जा सकती है.