झारखंडPosted at: फरवरी 19, 2025 चिक बड़ाईक समन्वय समिति के शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज चिक बड़ाईक समन्वय समिति, रांची के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उनके खतियान में कहीं 'चिक' तो कहीं 'बड़ाइक' दर्ज है और कहीं-कहीं 'चिक बड़ाइक है. राज्य में 'चिक बड़ाइक' अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल है, जबकि तीनों एक ही हैं. इस विसंगति के कारण उनके खतियान में समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं और उनकी भूमि की सुरक्षा प्रभावित हो रही है. समिति ने राज्यपाल से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया.