न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सिरमटोली फ्लाईओवर मामले को लेकर आज रांची पूरी तरीके से बंद असर अच्छा खासा दिखने लगा है, रांची के हर चौक चौराहे को जाम कर दिया गया है. बंद का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. रांची के पुंदाग में ऐसे ही एक परिजन अपने बच्चे को एक्जाम दिलाने ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें चापुटोली के पास रोक दिया गया. परिजन बोले अब कैसे बच्चे को सेंटर तक ले जाऊं.
बता दें कि सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है. आदिवासी महिला हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़कों पर उतरी हैं. बोल रही हैं कि हेमंत सोरेन को हमारी मांगे हर हाल में पूरी करनी होगी. मांग पूरी नहीं हुई तो इससे भी उग्र अंदोलन का सामना करना पड़ेगा.