न्यूज 11 भारत
मसलिया/डेस्कः- शुक्रवार को आरक्षण को लेकर देश व्यापी हड़ताल को लेकर मसलिया प्रखंड में व्यापक असर रहा. जामताड़ा दुमका मुख्य मार्ग के रानीघाघर मोड़ के पास झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव असित वरण गोलदार के नेतृत्व में सुबह से ही बेरिकेटिंग लगाकर जाम कर दिया. जहां निशित वरण गोलदार,वीरेंद्र किस्कू आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाते हुए झामुमो का झंडा लगाकर दोनों तरफ से चार पहिया वाहनों को रोक दिया. इस क्रम में आपातकालीन चिकित्सा वाहन को छोड़ सभी चार पहिया वाहनों को बंद रखा. झामुमो के प्रखंड सचिव असित वरण ने कहा कि पूर्व से चली आ रही आरक्षण नीति और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाए आरक्षण पर किसी भी प्रकार का छेड़ छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा. संपूर्ण देश में यह एक दिवसीय बंदी सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार को बताने के लिए किया गया है.
वहीं दूसरी ओर इसी सड़क के अगले मोड़ लहरजोरीया में सामाजिक जागरूकता युवा संगठन के बैनर तले भी देश व्यापी बंदी का समर्थन करते हुए जाम रखा. संगठन के उप सचिव मनोरंजन हांसदा ने बताया कि आरक्षण में छेड़छाड़ और आरक्षण में वर्गीकरण के निर्देश को अगर इस जाम के बाद भी कोर्ट वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में हम सभी भारत बंदी का ऐलान लंबे समय तक करेंगे. अंत में चार बजे अपराह्न तक जाम को छुड़वा दिया गया. इसके बार वाहन चालकों ने राहत की सांस ली. इस मौके पर शिवनाथ बेसरा, मनोरंजन हांसदा, रंजीत हांसदा, राजाधन हेंब्रम, प्रकाश टुडू, महेंद्र हेंब्रम, राजेश मरांडी, कृष्ण टुडू, जुनस हेंब्रम, रविलाल किस्कू, शत्रुधन मुर्मू, सोनाराम हेंब्रम, बिमल मरांडी, श्रर्वन मरांडी, लक्ष्मण हेंब्रम, संतोष मुर्मू , अजय सोरेन, देवा हेंब्रम, अंबेडकर हांसदा, अक्षय हेंब्रम, सत्यानंद बेसरा,अजय साह, माणिक महतो, प्रदीप भगत, बुद्धदेव महतो, जियालाल,भरत पाल,जेठू मियां, निखिल दास, गोपाली सिंह, गंगाधर मंडल आदि उपस्थित थे।