न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक घर से दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां उठीं. यह घटना सुनकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए.
जानकारी के अनुसार, छोटा भाई नंदू साहू, जो 50 वर्ष का था, बीमारी से जूझ रहा था और रविवार सुबह रांची के रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जैसे ही बड़े भाई झगर साहू, जो 60 वर्ष के हैं, को अपने छोटे भाई की मौत का समाचार मिला, वह सदमे में आकर बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन वहां भी उनकी मौत हो गई. इस तरह एक ही दिन में दोनों भाइयों की मौत ने परिवार और गांव में कोहराम मचा दिया.
मुनकेरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. नंदू साहू, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, और उनके परिवार के लिए यह क्षण अत्यंत दर्दनाक है. मृतक के परिवार में सात भाई हैं, और वह तीसरे और चौथे भाई के रूप में जाने जाते थे. जैसे ही यह घटना गांव में फैली, मृतक के घर जन सैलाब उमड़ पड़ा. सभी की आंखों में आंसू हैं, और परिवार के सदस्यों का हाल बेहाल है.