न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा जाता है. ऐसे में कई लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो या फोटो शेयर करते है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग अपने कंटेंट से फेमस होना चाहते है. ऐसे में कई लोग डांस का वीडियो, कॉमेडी वीडियो या जुगाड़ का वीडियो डालते है. लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो फेमस होने के लिए सारी हद पार कर देते है. ऐसे में लड़ाई का भी वीडियो खूब तेजी से वायरल होता है. बात करें दिल्ली मेट्रो या मुंबई की लोकल ट्रेन की यह तो आपको अक्सर कंटेंट मिल जाएंगे. कभी महिला बोगी में कोई बिना कपडे के चढ़ जाता है, तो कही मेट्रो में दो लड़कियां आपस में लड़ते हुए नजर आती है. रील बनाने के चक्कर में कोई किसी अनजान लड़की की मांग भर देते है और क्कोई ट्रेन में ही रोमांस करना शुरू कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मेट्रो के अंदर एक लड़की ऐसे कपड़े पहनकर घुसी, जिसे देखने के कई यात्रियों ने उससे मुंह फेर लिया और कुछ की तो नजरें ही नहीं हटी. आइए आपको इस वीडियो की पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की छोटे कपड़े पहनकर मेट्रो में घुस जाती है. लेकिन उसे लोगों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है. वह घूम-घूम कर वीडियो बनाने लगती है. कई लोग उसे देखने के बाद मुंह फेर ले रहे है, तो कई लोग ऐसे है की उससे नजर ही नहीं हटा रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @riyaakumari917 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़की ब्लैक ड्रेस में मेट्रो के अंदर घुस जाती है. लेकिन उसके कपड़े काफी छोटे है. लकिन उस लड़की को इस बात की जरा भी परवाह नहीं है. वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मेट्रो में घुस जाती है और घूम-घूमकर वीडियो बनाती है. यह लड़की पूरी बूगी में घूमकर वीदियी बना रही होती है. ऐसे वहां मौजूद कुछ तरी उसे देखते तक नहीं है. वही कुछ लोग उसे घूर रहे होते है.
लोगों ने किए गजब के कमेंट
यह वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहा है. इसे कई लाख लोगों ने देखा है. इसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी-अपनी राय साझा की है. ज्यादातर लोग तो भद्दे और अश्लील कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद एक महिला यूजर ने कमेंट किया कि ऐसी बार बालाओं को मेट्रो में एंट्री देना ही नहीं चाहिए. एक यूजर ने तो ये कमेंट किया कि इसके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट क्यों नहीं हुई. एक ने तो यह लिखा कि लगता है ये लड़की पैंट पहनना भूल गई है.