न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में सभी लोग होली का त्यौहार माना रहे है. खूब अबीर और गुलाल उड़ रहे है. ऐसे में कई लोगों के चेहरे पर रंग लग रहे है. होली खलते वक़्त तो यह रंग काफी अच्छे लगते है. लेकिन जैसे ही बात आती है इन रंगों को अपने चेहरे से हटाने की तो कई लोग इसे परेशान हो जाते है. वह काफी मेहनत और मशक्कत करते है इन रंगों को छुड़ाने के लिए. को लोग इससे परेशान होकर गुस्सा हो जाते है. लेकिन अब गुस्सा होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जीसे आप इन रंगों को आसानी से अपने चेहरे से छुड़ा सकते हैं. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
होली में अक्सर कई लोग रंग लगवाने से डरते है. वह इसलिए डरते है क्योंकि उन्हें यह दर रहता है कि आखिर यह रंग हटेगा कैसे? अगर आप भी इसी डर में रहते है तो उसे छुड़ाने की चिंता छोड़ दे. अगर आपको कोई रंग रंग लगा भी देता है तो गुस्सा ना करें. ऐसा इसलिए ल्योंकी इस रंग को हटाने का राज़ आपके घर में ही छुपा हुआ है. आपको बता दें कि कुछ घरेलू उपायीं के मदद से आप इन रंगों को बस कुछ ही मिनटों में अपने चेहरे से हटा सकते है.
आपको बता दें कि गुलाब की पंखुड़ी और उसका रस काफी चीजों में इस्तेमाल होता है. आप इस चीज़ का इस्तेमाल रंग छुड़ाने के लिए भी कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस्मेईएसे तत्व होते है जो दाग धब्बे को छुड़ा देते हैं. इसके अलावा बेसन भी आपके चेहरे लगे दाग धब्बे को हटा सकते हैं. बेसन में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो चेहरे को पोषण देते है.
अगर आपके चेहरे में रंग लग जाए तो आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन व गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना लें. आपके चेहरे पर जहां रंग लगा हो वहां आप इस लेप को लगा लें. इसके बाद इस लेप को 10-20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को धो लें. इसके बाद जब आपके चेहरे से रंग हट जाए, तो अपने चेहरे को फिटकरी से जरूर मसाज जरूर करें. इससे आपके चेहरे पर इन्फेक्शन होगा तो वह खत्म हो जाएगा.