न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादियों का सिजन शुरू हो चूका है. ऐसे में पूरे देश में हर तरफ शादियों की शहनाई बज रही है. इस दौरान बहुत सी अजीबो गरीब घटनाएं भी देखने को मिलती है. ऐसी ही एक घटना राजस्थान के सीकर से आ रही है. यहां एक घर में शादी हो रही थी. दूल्हा और दुल्हन के बीच जयमाल की रस्म भी पूरी हो गई थी. इसके बाद जूता चुराई की रस्म हुई. इस दौरान दुल्हे ने अपनी सालियों से ऐसी बात कह डाली कि उसकी दुल्हन ने शादी तोड़ दी. यही नहीं इस मामले में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार तक कर लिया. आइए आपको इस खबर में बताते है कि दूल्हे ने ऐसा क्या बोला.
कहा का है मामला?
यह मामला राजस्थान के सीकर के ढाणी गांव का है. यहां 12 नवंबर को विक्रम नामक युवक की शादी मंजू जाखड़ नामक लड़की के नाम से होने वाली थी. विक्रम अपने परिवार वालों और अपने दोस्तों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है. इसके बाद खूब खुसी से लड़की वालों ने बारातियों का स्वागत किया. इसके बाद जयमाल की रस्म भी पूरी की गई. इसके बाद शादी के सात फेरे लेने के लिए दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे. उनके मंडप में बैठते ही दूल्हे की सालियों ने उसके जूते चुरा लिए. यह तो एक रस्म होता है जो हर शादियों में निभाई जाती है. इस दुल्हे के सालियों ने भी इसे रस्म को निभाने के लिए जूता चुरा लिया था.
दूल्हे ने क्या किया?
दुल्हे के सालियों ने जूता चुराई की रस्म निभाने के लिए जूता तो चुरा लिए थे. लेकिन वह इसके परिणाम के बारे में नहीं जानती थी. सालियों ने जूते चुराने के बाद जूते वापस करने के लिए अपने होने वाले जीजा से शगुन के नाम पर 11 हजार रुपए मांगे. इसके बाद दूल्हा अपनी सालियों पर भड़क गया. शगन के पैसों के बदले वह अपनी सालियों को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. जीजा जी से गालियां सुने के बाद सालियों का मुंह उतर गया. यही नहीं पंडित ने भी दूल्हे को इस रस्म के बारे में बहुत समझाया. लेकिन दूल्हा है कि मानने को तैयार नहीं. उसने तो पंडित के साथ भी बदसलूकी करने लगा.
दूल्हे ने क्या किया डिमांड?
दूल्हे ने इस मामले के दौरान एक गजब की डिमांड कर दी. उसने कहा कि दहेज़ के तौर पर 5 लाख रूपए और एक बुलेट चाहिए. इसके जवाब में दुल्हन के पिता ने बोला कि उन्होंने अपने हैसियत से ज्यादा पहले ही दे दिया है अब और कहा दे पाएंगे. वहीँ दूल्हा अपने जिद में अड़ गया. वह कहने लगा कि अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं की जाएगी वह सात फेरे नहीं लेगा. वहां बैठी दुल्हन यह सारा मामला देख सुन रही थी. उससे जब बर्दाश्त नहीं हुआ वह मंडप से उठ गई. इसके बाद उसने अपने क्षेत्र के थाने ने जा कर दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया.
पुलिस ने क्या किया?
इस मामले में दुल्हन ने दूल्हे के ऊपर केस दर्ज कराया और पुलिस के साथ ही वह वापस आई. इस मामले में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और दोनों के परिवार वालों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दुल्हन ने कहा कि वह ऐसे घर में जाने से अच्छा यह शादी तोड़ रही है और वह अपने इस पेसले से बहुत खुश है.