न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 1 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते एक बिचौलिए ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया था. यह घटना गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव पोपाई की है, जहां बुधवार को शगीर नामक व्यक्ति की बेटी का निकाह हुआ था.
निकाह के बाद विदाई में हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा से आई इस बारात में निकाह की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी और विदाई की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान बिचौलिए को तय की गई रकम के अनुसार 1 हजार रुपये नहीं मिले, जिससे वह नाराज हो गया. बिचौलिए ने दबाव बनाकर दूल्हे पक्ष को वापस लौटने की धमकी दी, और बारात वापस ले जाने लगा.
पुलिस का हस्तक्षेप
जैसे ही इस घटना की जानकारी गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दूल्हे और उसके परिजनों को रोककर बातचीत की गई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया.
थाना प्रभारी ने कराया कन्यादान
समझौते के बाद स्थिति सामान्य हुई और शादी की बाकी रस्में पूरी की गई. गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने खुद कन्यादान कर लड़की की विदाई कराई. उन्होंने बताया कि शादी समारोह के दौरान दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था लेकिन पुलिस की मध्यस्थता से मामला सुलझा लिया गया हैं.
समझौते के बाद विदाई
इस घटना के बाद देर रात दोनों पक्षों में समझौता हुआ और बारात की विदाई शांतिपूर्वक तरीके से कराई गई. हापुड़ पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है क्योंकि उन्होंने समय पर हस्तक्षेप कर एक विवाह को टूटने से बचा लिया.
यह घटना ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे विवादों के चलते उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालती है और पुलिस की संवेदनशीलता को भी उजागर करती हैं.