झारखंडPosted at: दिसम्बर 21, 2024 तेज रफ्तार का कहर, ठाकुरगांव में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मन्दना बगीचा के समीप मुख्य मार्ग में शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में ढड़िया गांव निवासी प्रदीप यादव (24 वर्ष) और पाहनटोली बुढ़मू निवासी मुकेश लोहरा (27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. प्रदीप का भतीजा सचिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.