देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 15, 2024 बीच बारात में दूल्हे को लेकर घोड़ी हुई फरार, परिवारवालों के उड़ गए होश, देखे Video
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज के ज़माने को सोशल मीडिया का जमाना कहा जाता है. ऐसे में आजकल कई लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह अपने आस-पास हो रहे कुछ घटनाओं का फोटो या वीडियो लेते है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है. इनमे कुछ वीडियो ऐसे होते है जो लड़ाई के होते है कुछ जुगाड़ के. इस वक़्त को वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है वह वह एक दूल्हे के बरात का है. इस वीडियो में घोड़ी पर सवार दूल्हे के साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आइए आपको इस वीडियो को पूरी जानकारी देते है.
जय है वीडियो में?
इस वीडियो को वीडियो को shayarijeet01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन के मिलने के लिए घोड़ी पर सवार है. उसकी बारात निकलने वाली होती है. सभी तैयारियां हो चुकी लग रही है. उसके परिजन कुछ रीति-रिवाज पूरे कर रहे है. लेकिन इस दौरान घोड़ी काफी घबरा जाती है. इस कारण से वह गोल-गोल एक ही स्थान पर घूमने लगती है. इसके कुछ समय बाद वह दूल्हे को लेकर कहीं और भगा ले जाती है. इसके बाद दूल्हे के परिवार वालों ने घिदी को पकड़ने की खूब कोशिश की और घिदी के पीछे भी भागे. घोड़ी के इस हरकत से सभी लोग घबरा गए थे.