पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में शादी समारोह में शामिल आलोक उरांव (18 वर्ष) को शादी समारोह में नाचने के क्रम में अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में अन्य बारातियों द्वारा पानी पिलाया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि, परिजन संतुष्ट नहीं हुए और आलोक को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आलोक की मां फूलमनी ने बताया कि आलोक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था. शादी का खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बता दें कि बिशनपुर के रोल से बाराती घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव आये थे. घटना करीब शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. वहीं, घाघरा थाना प्रभारी से पूछने पर बताया कि मृतक आलोक उरांव का शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.