न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के अपराधी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोतवाली डीएसपी भेष बदल कर अपराधी के पास हथियार खरीदने गए थे. जिसके बाद छापेमारी कर दो पिस्तौल, तीन खाली मैग्जीन, दो गोली और स्कूटी को जब्त किया गया. ये कार्रवाई रांची के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास की गई जहां से मो राजन को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस हथियार तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि डीएसपी कोतवाली प्रकाश कुमार सोए भेष बदल कर हथियार खरीदने पहुंचे थे. अपराधी डीएसपी को पहचान नहीं पाया और खरीदार समझ कर पिस्तौल दिखाते हुए 45 हजार रुपया दाम बताया और फिर डीएसपी ने पुलिस बल की मदद से अपराधी को धर दबोचा. वहीं, हथियार सप्लाई करने वाले गैंग में एक हटिया विधानसभा प्रत्याशी सहित अन्य अपराधी पुलिस के रडार में है. पूरे मामले की फिलहाल जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी.