न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भागलपुर के पीरपैंती बाराहाट के हरदेवचक गांव में एक दिलचस्प और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां एक युवक मनोज पंडित की शादी के दिन उसकी पहली पत्नी ने शादी के मंडप में घुसकर हंगामा मचा दिया. मामला तब गरमाया जब पहली पत्नी, सेखा देवी, ने खुलासा किया कि मनोज ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी की तैयारी कर ली थी.
दरअसल, 10 दिसंबर को मनोज की दूसरी शादी रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पश्चिम टोला गांव में तय थी. लड़की के परिवार ने शादी के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं और मंडप सज चुका था. हल्दी, मेंहंदी और अन्य रस्में चल रही थीं कि तभी अचानक से मनोज की पहली पत्नी सेखा देवी अपनी मां के साथ शादी के स्थल पर पहुंच गईं. वहां पहुंचते ही सेखा देवी ने माइक पर सामने खड़े पति को फटकार लगानी शुरू कर दी और फिर मामले का खुलासा किया—मनोज ने उनसे तलाक नहीं लिया, फिर भी दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी थी.
सेखा देवी ने बताया कि उनका विवाह पहले झारखंड के मेहरमा निवासी मनोज से हुआ था. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इन दिनों उनका मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन इस बीच मनोज और उसके परिवार वालों ने यह फैसला किया कि बिना तलाक के ही दूसरी शादी कर ली जाए. जब सेखा देवी को यह बात पता चली, तो वह चुप नहीं बैठी और सीधे शादी के कार्यक्रम में पहुंच गई, जहां लड़की वालों को पूरी सच्चाई बताकर शादी की सारी खुशियाँ पल भर में छीन ली.
मनोज के परिजनों द्वारा पहले से यह योजना बनाई गई थी कि पहली शादी को छुपाकर वह दूसरी शादी रच लेंगे, लेकिन सेखा देवी के सामने आने से सारी कोशिशें धराशायी हो गईं. शादी की सारी तैयारियाँ और बारात का स्वागत बेकार हो गया, और मनोज की दूसरी शादी टूट गई.