न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश के एक शख्स को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. उसने ब्लिंकिट से जॉकी ब्रांड का मेल अंडरवियर ऑर्डर किया, लेकिन जब पैकेट मिला तो उसमें अंडरवियर की जगह लेडीज पैंटी निकली. शख्स ने इसे वापस करने और रिफंड प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन जब कंपनी ने मदद करने से इनकार कर दिया, तो उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कंपनी की खामियों को उजागर किया और तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में पैकेट के अंदर पैंटी दिख रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में शख्स ने पैंटी पहनी हुई थी. उसने पोस्ट में लिखा कि कंपनी ने रिफंड करने से मना कर दिया है और customer service से भी कोई समाधान नहीं मिला.
पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे बहुत ही मजेदार अंदाज में लिया. एक यूजर ने कहा, "ब्लिंकिट, इतनी जल्दी भी क्या है?" जबकि दूसरे ने कंपनी के रिटर्न प्रोसेस को खराब बताया और कहा कि कस्टमर केयर से संपर्क करना मुश्किल है. कुछ यूजर्स ने इस स्थिति पर मजाक करते हुए टिप्पणी की, जैसे "ब्लिंकिट लास्ट मिनट वाला ऐप है," और "इसे वी शेप अंडरवियर मानकर पहन लो."
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में गोमूत्र टैंक में दम घुटने से दंपती की मौत, बेटा भी हुआ बेहोश