न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गाय-भैंस के आलावा बकरी का दूध भी कई बिमारियों में रामबाण साबित होता है. वहीं डॉक्टर्स भी बकरी के दूध पीने की सलाह देते है. क्योंकि यह कई बिमारियों में कारगर सिद्ध होता है. डॉक्टर्स के अनुसार गाय-भैंस की तुलना में बकरी का दूध अधिक सुपाच्य है. इसके साथ ही इस दूध के सेवन से गैस भी नहीं बनता है और आसानी से पच भी जाता है.
डेंगू में कारगर
डॉक्टर्स की माने तो बकरी का दूध डेंगू में सबसे ज्यादा कारगार साबित होता है. क्योंकि डेंगू से पीड़ित मरीज का प्लेटलेट बहुत गिर जाता है. ऐसी स्थिति में बकरी का दूध पीने से प्लेटलेट्स काफी तेजी से बढ़ता है. इसके साथ ही दूध के पौष्टिक गुण मरीज को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते है.
अन्य रोगों में भी कारगर
बता दें कि बकरी के दूध में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा में होती है. ये शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाते है, जिससे जोड़ो के दर्द में बहुत राहत मिलती है. इसके साथ ही पुराने से पुराना गठिया का रोग भी ठीक हो जाता है. वहीं बकरी का दूध मानसिक स्वास्थ्य को भी तंदुरुस्त रखता है. बकरियों की देसी नस्ल का दूध सर्वोत्तम माना जाता है. रोजाना सुबह-शाम बकरी के दूध का अपनी जरुरत के अनुसार सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी सिद्ध होता है.