न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र विधासभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म था. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. लेकिन अब मुख्यमंत्री की नाम की घोषणा जल्द ही हो जाएगी. आज, बुधवार (4 दिसंबर) को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार 5 दिसंबर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होने वाला है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिश नेता मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ट पधाधिकारी ने सोमवार 02 दिसंबर को दी.
पर्यवेक्षक बुधवार को पहुंचेंगे मुंबई
भाजपा ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे महाराष्ट्र विधान भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा के निर्वाचित विधायकों से मिलेंगे. इसके बाद, विधायक दल अपना नेता चुनेंगे, और चुने गए नेता का नाम दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा. इसके बाद, भाजपा के पर्यवेक्षक पार्टी के विधायक दल के नेता की घोषणा करेंगे. अगले दिन, 5 दिसंबर को वही नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मुहर!
भाजपा ने पहले ही घोषणा की है कि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में ली जाएगी, हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. रविवार को भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है.
एनसीपी और शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद देने पर हो रही चर्चा
भाजपा अपने दोनों सहयोगी दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), को डिप्टी सीएम पद देने पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि भाजपा के मुख्यमंत्री बनने पर वे कोई अड़ंगा नहीं डालेंगे. विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को भारी बहुमत मिला है. गठबंधन ने 288 सीटों में से 236 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी केवल 48 सीटों पर सिमट कर रह गई.
भाजपा ने जीते सबसे अधिक सीटें
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत हासिल की. शिवसेना के पास कुल 57 विधायक और एनसीपी के पास कुल 41 विधायक हैं. विपक्षी दलों में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटों पर जीत मिली.