बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: नया साल में अधिकांश लोग पिकनिक मनाने जाते हैं, लेकिन नया साल में हजारों श्रद्धालुओं ने NH 33 फोदलोगोड़ा में प्राचीन काली मंदिर में पूजा अर्चना कर नया साल का स्वागत किया. देश-विदेश में नए साल की धूम है. बिहार के लोगों ने भी धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया. वही रात के 12 बजते ही नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ, वह पूरे दिन तक चलते रहा. इस दौरान पिककिन मनाने के लिए लोग शहर से बाहर भी निकले. कुछ लोगों ने नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की. मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. चांडिल के काली मंदिर, ज्योदा शिव मंदिर, दलमा प्राचीन शिव मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत के लिऐ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध हैं.