झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 एचईसी के जमीन पर स्थित बस्ती को किया गया जमींदोज, अवैध रूप से रह रहे लोगों के आशियाने पर चला बुलडोजर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एचईसी के जमीन पर बाईपास के सामने बसी बस्ती को जमींदोज किया गया है. एचईसी के कहने पर अवैध रूप से रह रहे लोगों के आशियाने पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. कई मकान ऐसे जहां 60 साल से भी ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं. अरगोड़ा सीओ के मुताबिक 6 महीना पहले नोटिस दिया गया था. भरी दुपहरी में लोगों का आशियाना उजाड़ा गया. लोगों का कहना है कि जब अवैध रूप से हम रह रहे हैं तो हमें वैध रूप से बिजली पानी का कनेक्शन कैसे दिया गया है. साथ ही होल्डिंग टैक्स भी वसूला जा रहा था. एचईसी ने प्रशासन से जमीन खाली करने का आवेदन लेकर गुहार लगाई थी. मौके पर एचईसी के अधिकारी और जिला प्रशासन मौजूद रही. इस मामले में एचईसी के अधिकारी ने चुप्पी साधी. आंखों के सामने आशियाना तोड़े जाने से लोगों में गुस्सा है.