न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पारिवारिक घरेलू विवाद में हत्या मामले में आरोपियों का कोर्ट में पूरा बयान दर्ज हो गया हैं. अपर न्याययुक्त सचिंद्र बिरुआ की कोर्ट में 10 फरवरी से मामले में बहस होगी. मामले में मां और बेटा आरोपी है, बतातें चले कि बेटा संग मिलकर पति की हत्या करने का पत्नी और बेटा पर आरोप हैं. हत्या का मामला कांके थाना क्षेत्र के पतंगाई गांव की है.
बता दें कि मृतक भुगतान उरांव शराब के नशे में परिवार के लोगों साथ झगड़ा करता था.अक्सर पत्नी और बेटे को गाली गलौज देते हुए मारपीट करता था. 27 अक्टूबर 2021 को मृतक भुगतान उरांव ने अपनी पत्नी और बेटा के साथ मारपीट कर रहा था.उसी दौरान मृतक की पत्नी राधा देवी और बेटा अरविंद उरांव ने रसी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतक की नाबालिग बेटी के बयान पर कांके थाना में कांड संख्या 248/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.