न्यूज़11 भारत
पाकुड़/डेस्क: जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित बाजार में एक ज्वलेरी दुकान में चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने दुकान का शटर को लोहे के रॉड से खोलकर घटना को अंजाम दिया है. चोरो ने लाखो रूपये की जेवरात पर हाथ साफ किया है. साथ ही चोरो ने सीसीटीवी के डीबीआर को भी लेकर चलते बने है. सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पाकुरिया थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित एमपी ज्वैलर्स की दुकान का शटर खोलकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के अंदर गला हुआ सोना और चांदी को लेकर कर चोर फरार हो गए हैं.
वहीं दुकान के अंदर रखा हुआ तिजोरी को खोलने में चोर असफल हुए हैं. घटना की जानकारी तब हुआ जब दुकान के मालिक दुकान खोलने पहुंचे और उन्होंने देखा कि एक तरफ शटर उठा हुआ है और इसे देखते ही उन्होंने तुरंत शटर को उठाते हुए अंदर गया तो चोरी की घटना सामने आया और उन्होंने इसकी सूचना थाना को दिया. थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया गया कि चोरों ने दुकान का सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करते हुए डीवीआर लेकर भी चले गए हैं. इसके साथ-साथ अगल-बगल में लगे सीसीटीवी को भी चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया हैं. वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के द्वारा आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया गया और इसके साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई. चोरों के द्वारा 60 से 70 की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना घटी है और विभिन्न एंगल से मामले की जांच किया जा रहा है जल्दी चोरी के मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.