न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में वर्ष 2024 में बॉन्ड डाउन की बड़ी कार्रवाई की गई है. 23 सौ 40 लोगों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गई है. हालांकि, सूचना के अधिकार मामले में रांची सदर एसडीएम कार्यालय का हाल बेहाल है. किसी भी सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए सूचना को प्रदान नहीं किया गया है.
रांची के सदर एसडीएम कार्यालय का कार्य वर्ष 2024 में सराहनीय रहा है. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में शानदार कार्य किया गया. जन्म प्रमाण पत्र 11 हजार 4 सौ 43 मामले आए जिसमें से 10 हजार 503 मामले निष्पादित हुए है. मृत्यु प्रमाण पत्र 424 आए जिसमें से 418 मामले निष्पादित किए गए.
एसटी-एससी के 366 मामले आए जिसमें से 176 मामले पेडिंग है. वही हिट एंड रन मामले में 34 मामले में से 15 निष्पादित हुए है. सूचना के अधिकार के मामले में 58 मामले आए जिसमें से सभी मामले पेडिंग है. जेबीसी में किराएदार और मकान मालिक के मामले 117 निष्पादित हुए है, जबकि 299 मामले पेडिंग है. वहीं, धारा 107 के तहत 23 सौ 40 आवेदन आए थे और 23 सौ 40 लोगों को बॉन्ड डाउन किया गया. जबकी धारा 144 में 1442 कार्य किए गए. सीनियर सिटीजन से सम्बंधित (MAWOPASC) के तहत 28 मामले वर्ष 2024 मामले डिस्पोज हुए है जबकि 30 मामले पेडिंग है.