न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस अजीबोगरीब मामले ने चिकित्सा जगत को भी चौंका दिया. यह रहस्य कि बचपन में खेलते वक्त एक पासा उसकी नाक में कैसे फंसा और 20 साल तक पता नहीं चला, अब सभी को हैरान कर रहा हैं. आइए जानते है इस अद्भुत घटना की पूरी कहानी.
चीन के शांक्सी प्रांत से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. 23 साल के शियाओमा नामक युवक को पिछले कुछ समय से लगातार छींकने और नाक बहने की समस्या हो रही थी. परेशान होकर वह अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी नाक में एक 2 सेमी लंबी डाइस फंसी हुई पाई. यह डाइस करीब 20 साल से नाक में फंसी थी, जो शायद बचपन में खेलते वक्त घुस गई होगी. जब शियाओमा ने डॉक्टरों को बताया कि यह चीज बचपन में उसकी नाक में घुसी थी, तो वह दंग रह गए. एंडोस्कोपी जांच में पता चला कि यह डाइस नाक के निचले हिस्से में फंसी थी, जिससे श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचा था. डॉक्टरों ने इसे निकालने में जोखिम बताया क्योंकि पासा वायुमार्ग में गिरने से युवक का दम घुट सकता था. लेकिन सौभाग्य से डॉक्टरों ने इसे सफलतापूर्वक निकाल लिया.
इस घटना ने चीनी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और डॉक्टरों ने बच्चों के खेल के दौरान माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दी हैं.