न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 30 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोपी डोरंडा कोषागार के तत्कालीन ट्रेज़री ऑफिसर पवन कुमार केडिया को दोषी करार दिया गया है. विजिलेंस की विशेष अदालत ने ये फैसला सुनाया है. उनकी सजा के बिंदु पर 29 मार्च को सुनवाई होगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि विभाग में कार्यरत लिपिक प्रशांत कुमार दास ने शिकायत दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता डोरंडा कोषागार में बिल पास करने का काम करता था. एक लंबे अवधि से काम करने की वजह दूसरा काम एलॉट करने की गुहार लगा रहे थे. दूसरा काम एलॉट करने के एवज में ट्रेज़री ऑफिसर पवन कुमार केडिया 30 हजार घूस की मांग कर रहे थे. जिसकी शिकायत वादी प्रशांत कुमार दास ने 27 मई 2013 को विजिलेंस से की थी. विजिलेंस की टीम ने सत्यापन कर पवन कुमार केडिया को 29 मई 2013 को एक-एक हजार के तीस नोट के साथ गिरफ्तार किया था. मामले की सुनवाई के दौरान विजिलेंस ने 9 गवाह पेश किया था, जिसके आधार पर आरोपी को कोर्ट ने दोषी पाया है.