Saturday, Apr 5 2025 | Time 02:19 Hrs(IST)
झारखंड


रांची सिविल कोर्ट में राजनेताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमे की लंबी फेहरिस्त, तीन दर्जन से अधिक नेताओं से जुड़े मामले की सुनवाई न्यायलय में विचाराधीन

रांची सिविल कोर्ट में राजनेताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमे की लंबी फेहरिस्त, तीन दर्जन से अधिक नेताओं से जुड़े मामले की सुनवाई न्यायलय में विचाराधीन

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची सिविल कोर्ट में राजनेताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमे की लंबी फेहरिस्त  है. राज्य के मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री से लेकर विधायक,पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद के अलावा  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज  मुकदमे की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट में चल रही है. करीब तीन दर्जन से अधिक राजनेताओं से जुड़े मामले की सुनवाई न्यायलय में विचाराधीन है.

 

MP/MLA की विशेष कोर्ट में इन राजनेताओं के खिलाफ मामले  विचाराधीन है

1. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से जुड़े  5 केस है - 4 केस गवाही के स्टेज पर और  1 केस संबंधित थाना के रिपोर्ट के स्टेज पर है

2. पूर्व संसद सालखन मुर्मू - 1 केस है जो गवाही के स्टेज पर है

3. थिओडोर कीड़ों - 1 केस गवाही के स्टेज पर है

4. विधायक अमित महतो के 1 केस उपस्तिथि के स्टेज पर 

5. विधायक सीपी सिंह के खिलाफ 1 केस है जो उपस्तिथि के स्टेज पर है

6. राजसभा सांसद महुआ माझी  1 केस उपस्तिथि के स्टेज पर है

7. विधायक भूषण तिर्की पर 2 केस है, 1 केस उपस्तिथि और 1 केस आरोप गठन के स्टेज पर न्यायलय में  है

8. विधायक भूषण बाड़ा पर 1 केस आरोप गठन के स्टेज पर है

9. पूर्व विधायक समरी लाल पर 1 केस गवाही के स्टेज पर है

10. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 1 केस उपस्थिति के स्टेज पर है, जिसपर  हाइकोर्ट का पीड़क कार्रवाई पर रोक है.  

11.विधायक सरयू राय पर 1 केस - उपस्तिथि के स्टेज पर है

12. मंत्री इरफान अंसारी पर 1 केस- उपस्तिथि के स्टेज पर है

13. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के खिलाफ 2 केस  है. 1 केस  जवाब दाखिल और  1 केस में  सुप्रीम कोर्ट से पीड़क कार्रवाई पर रोक है

14. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर  1 केस है जो आरोप गठन के स्टेज पर  है

15. पूर्व विधायक शिव पूजन कुशवाहा पर 1 केस आरोप गठन के स्टेज  पर है

16. पूर्व मंत्री रामचरण सहिस पर 1 केस आरोप गठन के स्टेज पर है

17. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर 1 केस- आरोप गठन के स्टेज पर है

18. सांसद सुखदेव भगत पर 1 केस उपस्तिथि के स्टेज पर है

19. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर 1 केस उपस्तिथि के स्टेज पर है

20. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बेटा विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ  1 केस है जो  उपस्तिथि के स्टेज पर लंबित है

 

पीएमएलए  सीबीआई और सेशन ट्रायल  कोर्ट में इन राजनेताओं के मामले विचाराधीन है 

1. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 1 मामले पीएमएलए कोर्ट में पुलिस पेपर के स्टेज पर  है 

2. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पीएमएलए कोर्ट में गवाही के स्टेज पर है

3. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सीबीआई और पीएमएलए कोर्ट में गवाही के स्टेज पर है

4. पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के मामले सीबीआई और पीएमएलए कोर्ट में गवाही के स्टेज पर लंबित है

5. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के मामले सीबीआई और पीएमएलए कोर्ट में गवाही के स्टेज पर है

6. पूर्व योगेंद्र योगेंद्र साव के मामले सेशन ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है

7. पूर्व विधायक निर्मला देवी से जुड़े मामले सेशन ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है

8. पूर्व विधायक सीता सोरेन के हॉर्स ट्रेडिंग के मामले सीबीआई कोर्ट में गवाही के स्टेज पर है

9. पूर्व विधायक उमा संकर अकेला के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग के मामले सीबीआई कोर्ट में गवाही के स्टेज पर विचाराधीन है

10. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग के एक  मामले सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है.

11. पूर्व मंत्री एनोस एक्का के मामले सीबीआई कोर्ट में गवाही के स्टेज पर है

12. पूर्व मंत्री हरिनारायण के मामले सीबीआई कोर्ट में लंबित है

 

मनी लांड्रिंग समेत कई संगीन आरोप 

वहीं विजिलेंस की विशेष अदालत में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता और पूर्व मंत्री सह लोकसभा सांसद नलिन सोरेन के मामले विचाराधीन है. इन राजनेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन,सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के अलावा भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के संगीन आरोप  है. कई राजनेताओं पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप है. राजनेताओं के इस लिस्ट में  पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को छोड़ सभी राजनेता  जमानत पर जेल से बाहर है. जो न्यायलय में ट्रायल फेस कर रहे है. न्यायलय के आदेश पर इन राजनेताओं को कोर्ट में हाजरी भी लगाना पड़ता है. 

 

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े दो मामले 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े दो मामले है. एक केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के समन का अवहेलना का मामला है. बड़ंगाई मौजा के 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को एक के बाद एक 10 समन किया था जिसमें  महज दो समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे. जिसको लेकर ईडी ने रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हेमंत को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. हालांकि, इस मामले में हेमंत सोरेन की पेशी पर हाईकोर्ट  की रोक है. वहीं, इसी जमीन की फर्जीवाड़ा से जुड़े मनी लांड्रिंग के गंभीर आरोप है. इस मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई और 5 माह जेल में रहना पड़ा. बाद में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिला. फिलहाल मामला पुलिस पेपर के स्टेज पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में लंबित  है. वहीं, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाला मामले में मंत्री रहते गिरफ्तार हुए. ईडी ने 15 मई 2024 को उन्हें  गिरफ्तार किया, जिसके बाद  से वह  जेल में बंद है.

 

कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों पर दर्ज है मामला 

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही,पूर्व मंत्री कमलेश सिंह के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपति अर्जित करने और मनी लांड्रिंग के आरोप है. इन सभी के मामले गवाही के स्टेज पर हैं, जो  सीबीआई और पीएमएलए की विशेष न्यायलय में विचाराधीन है. जबकि  पूर्व मंत्री हरिनारायण राय और पूर्व  मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले  सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है. 

 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दो मामले एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में विचाराधीन है. एक मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है. वहीं दूसरा मामला देश का चौकीदार चोर है का विवादित बयान से जुड़ा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीम  सुदेश महतो के खिलाफ  1 मामला एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में चल रही है. सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़े  मामले में आरोप गठन के बिंदु पर विचाराधीन है. इस मामले में सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक रामचंद्र सहीस, पूर्व विधायक शिवपूजन कुशवाहा  आरोपी है. वहीं बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता और सांसद नलिन सोरेन के मामले आरोप गठन के बिंदु पर विजिलेंस की विशेष कोर्ट में  लंबित है.

 


 


 


 
अधिक खबरें
बुजुर्ग की स्कूटी के डिक्की में रखा था कैश, गाड़ी ले कर उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 9:30 PM

शुक्रवार को डोरंडा थाना अंतर्गत गौरी शंकर नगर में रतन स्टोर के पास अनपूर्णा अपार्टमेंट में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति रंजीत सिंह दोपहर एसबीआई AG Complex से रुपया निकाल कर अपने स्कूटी के डिक्की में रखें

ADG अभियान डॉ संजय आनन्द राव लाठकर ने मोबाईल टावर परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में की समीक्षा बैठक
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:41 PM

डॉ संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान के अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, पाण्डेय विजय भुषण प्रसाद, उप-महानिदेशक, दुरसंचार, देव शंकर, निदेशक, दुरसंचार, एयरटेल एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, चाईबासा /कोडरमा / चतरा / हजारीबाग / पलामू/ खूँटी/लातेहार / गिरिडीह/गोड्डा / साहेबगंज तथा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रॉची / पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया.

सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, दो हैवान गिरफ्तार
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:25 PM

रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. जबरन शराब पिलाकर और मारपीट कर बच्ची के साथ रेप किया गया. बच्ची सिल्ली थाना क्षेत्र स्थित नदी किनारे बेहोश स्थिति में मिली, जिसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए. बच्ची के होश में आने के बाद मामला उजागर हुआ. मामले में सिल्ली थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में गिरधारी महतो और वीरभद्र गोस्वामी शामिल हैं.

रक्षा राज्य मंत्री की पहल पर रांची में 19 व 20 अप्रैल को होगा विश्वस्तरीय एयर शो, वायुसेना के कई जाबांज दिखाएंगे कौशल
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 7:49 PM

केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर रांची में 19 और 20 अप्रैल को भव्य एयर शो किया जाएगा. यह एयर शो भारतीय वायु सेना के द्वारा होगा. इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर वायुसेना इसकी तैयारी कर रही है. इस उद्देश्य से भारतीय वायु सेवा के अधिकारियों के एक दल ने जिला प्रशासन से मुलाकात भी की है और भव्य एयर शो के आयोजन के लिए सहयोग मांगा है.

ERSS, डायल 112 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में DGP अनुराग गुप्ता ने की समीक्षा बैठक
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 7:26 PM

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, झारखण्ड, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०) रांची-सह-नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएँ, झारखण्ड, श्रीराम समद, अपर पुलिस अधीक्षक, सी०सी०आर०, रांची, अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव CDAC Ranchi के Facility Manager भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेश Joint Director CDAC एवं बसील जोश Project Engineer CDAC ने भाग लिया.