Friday, Dec 27 2024 | Time 06:18 Hrs(IST)
झारखंड


मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए आवेदन देने के लिए महिलाओं की लग रही लंबी लाइन

मंईयां सम्मान योजना के लाभ के लिए आवेदन देने के लिए महिलाओं की लग रही लंबी लाइन
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है, जो महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. राजधानी रांची से लेकर अंचल कार्यालयों तक आवेदन के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी लाइनें लग रही है. 

 

कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंईयां सम्मान योजना के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई. जो अपने खातों में राशि न आने के कारण पुनः आवेदन करने आई थीं. प्रखंड कार्यालय ने पंचायतवार उन आवेदनों की सूची भी थी, जो अस्वीकृत हुए हैं, जिसमें नाम और अस्वीकृति का कारण स्पष्ट किया गया है. अधिकांश फॉर्म बैंक में गलत खाता, आधार लिंक और आइएफएससी की गलत जानकारी के कारण अस्वीकृत किए गए हैं.

 

वहीं, अंचल कार्यालय हेहल में मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली. महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ कड़ी धूप में खड़ी दिखी. यहां रोज 500 से 700 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.

 

अधिकारियों के अनुसार, सुबह से ही आवेदनकर्ताओं की भीड़ बढ़ रही है. एक दिन में 250 से 300 आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं, जबकि कई महिलाएं जानकारी के अभाव में अरगोड़ा और रातू जैसे स्थानों से भी आ रही हैं. इसके अलावा, कई आवेदनों में त्रुटियां भी देखने को मिल रही हैं.

 


 

जानें आवेदन कैसे करें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है या आंगनवाड़ी केंद्र से फॉर्म ले सकती हैं. आवेदन पत्र मुफ्त होगा, जिसमें महिलाओं को अपनी पूरी जानकारी जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता विवरण आदि भरकर जमा करना होगा. इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अटैच करना होगा.

 

मंईयां सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जिनके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी हो या फिर जिनके पास पेंशन हो. इसके अलावा यदि महिला या उनके परिवार का कोई सदस्य सांसद या विधायक है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. यदि महिला का ईपीएफओ खाता है तो वह भी इस योजना से बाहर रहेगी.

 

कौन सी महिलाएं उठा सकती हैं लाभ?

मंईयां सम्मान योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को मिलेगा, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं. पहले यह योजना केवल 21 वर्ष की महिलाओं के लिए थी लेकिन अब 18 से 20 वर्ष की महिलाएं भी इसके लाभार्थी बन सकती हैं. राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना से 57 लाख महिलाओं को फायदा होगा. अब महिलाएं इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये यानी पूरे साल में 30,000 रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकती हैं. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित होगी.

अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना: खटाखट पहुंच रहे है महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, लाभुकों के खिल उठे चेहरे
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 10:02 PM

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपए आने लगे है. आज से हर महीने सम्मान के तौर पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो गए है.

झारखंड सरकार ने इन मंत्रियों के सरकारी कोटे के आप्त सचिवों को किया नियुक्त
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 9:47 PM

झारखंड सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी कोटा के तहत विभिन्न विभागों में आप्त सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

धनबाद में धड़ल्ले से जारी है कोयले का अवैध कारोबार, कोल माफिया जमकर लूट रहे कोयला
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:22 PM

कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं.यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे है. यहां GT रोड के भट्ठों में 30 से 40 ट्रक कोयला खपाया जा रहा है.

टाइगर निकला चोर, विधायक जयराम महतो पर सरकारी काम में बाधा सहित रंगदारी का मामला हुआ दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:37 AM

डुमरी विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर बोकारो के चंद्रपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है.

सीएम हेमंत सोरेन ने की स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 6:29 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कई विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खामियों और कमियों पर बातचीत की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव, रिम्स के निदेशक समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों से बातचीत हुई. बैठक के बाद रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में रिम्स के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई है.