राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क : खूंटी जिले के जिन मुहल्लों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां के निवासी अब सीधे प्रशासन को सूचना देकर समाधान पा सकते हैं. खूंटी उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया कि जिले के सभी वंचित मुहल्लों को मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (एमयूजेवाई) के तहत जल्द से जल्द विद्युतीकृत किया जाए.
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी मुहल्ले में अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची है, तो वे जिला विद्युत कार्यालय या कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, खूंटी के मोबाइल नंबर 9431135616 पर संपर्क कर सकते हैं. इससे प्रशासन को त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी.
बिजली चोरी रोकने पर भी जोर
बैठक में रेवंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत जिले में 100% केबलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि केबलिंग से बिजली चोरी पर रोक लगेगी और विद्युत आपूर्ति अधिक सुरक्षित और स्थिर होगी.
प्रशासन का दावा है कि इन प्रयासों से जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा और बिजली से वंचित इलाकों को जल्द से जल्द रोशन किया जाएगा.