Monday, Mar 31 2025 | Time 04:41 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी के मुहल्लों में नहीं है बिजली? इस नंबर पर 9431135616 करें शिकायत, जल्द होगा समाधान

खूंटी के मुहल्लों में नहीं है बिजली? इस नंबर पर 9431135616 करें शिकायत, जल्द होगा समाधान
राज हल्दार/न्यूज11 भारत

खूंटी/डेस्क : खूंटी जिले के जिन मुहल्लों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां के निवासी अब सीधे प्रशासन को सूचना देकर समाधान पा सकते हैं. खूंटी उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया कि जिले के सभी वंचित मुहल्लों को मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (एमयूजेवाई) के तहत जल्द से जल्द विद्युतीकृत किया जाए.

उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी मुहल्ले में अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची है, तो वे जिला विद्युत कार्यालय या कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, खूंटी के मोबाइल नंबर 9431135616 पर संपर्क कर सकते हैं. इससे प्रशासन को त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी.

 

बिजली चोरी रोकने पर भी जोर

बैठक में रेवंप्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत जिले में 100% केबलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि केबलिंग से बिजली चोरी पर रोक लगेगी और विद्युत आपूर्ति अधिक सुरक्षित और स्थिर होगी.

प्रशासन का दावा है कि इन प्रयासों से जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा और बिजली से वंचित इलाकों को जल्द से जल्द रोशन किया जाएगा.

 

 
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस के रूट में हुआ बदलाव! 02 अप्रैल को इस रूट में चलेगी ट्रेन
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 8:32 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा. ऐसे में ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस, जो 02 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल पुरुलिया-कोटशिला-मूरी पर चलती थी. लेकिन अब वह परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चलेगी.

अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से जमशेदपुर पुलिस से ट्वीट कर पुछा सवाल
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 7:18 AM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस से एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया है. उन्होंने लिखा, "मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया की जमशेदपुर में हुए मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, अनुज जमशेदपुर के एक इलाके में पिछले कई महीनों से छुपा हुआ था और बड़े वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था.

हैदराबाद रक्सौल  ट्रेन को मिला  3 महीने  का एक्सटेंसन,  यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 5:47 PM

हैदराबाद रक्सौल ट्रेन (ट्रेन नंबर 07005/07006) को 3 माह का एक्सटेंसन मिला मिला है. यात्रियों की भीड़ और सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने ये फैसला लिया है. इस ट्रेन का ठहराव रविवार और मंगलवार को रांची में है.

माओवादियों की साजिश नाकाम, 5-5 किलो के दो IED बरामद, सुरक्षाबालों ने किया डिफ्यूज
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 4:47 PM

चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०)के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच में जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विरासत की जड़ों से जुड़ने का किया आह्वान: बाबूलाल मरांडी
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 4:29 PM

आज पूरे प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम जनता के साथ बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 120 वाँ एपिसोड सुना. प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी रांची महानगर द्वारा मोरहाबादी के पाही बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोगों को भारतीय नव वर्ष एवं ईद और सरहुल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण देश है.