न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: RDSS योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए विधुत शक्ति उपकेंद्र - हरमू के न्यू हरमू फीडर में हरमू हाउसिंग सोसाइटी में फिजियोथेरेपी क्लीनिक के पास एल टी लाइन का काम किया जाएगा. इसीलिए इस ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी. विद्युत शक्ति उपकेंद्र - पुंदाग के दीपाटोली फीडर में RDSS योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस फीडर की बिजली आपूर्ति दिन के 11.30 से 03.00 बजे तक बाधित रहेगी.
विद्युत शक्ति उपकेंद्र -अशोक नगर के पुंदाग फीडर के कुनेर टोली में, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर 1 के पास और अरगोड़ा फीडर के अमलतास, अशोक नगर रोड नंबर 4 में RDSS योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा. जिसके कारण इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है, कि आप बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें.