Wednesday, Oct 30 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में कहीं बारिश कहीं होगा वज्रपात, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Jharkhand Weather Update: झारखंड में कहीं बारिश कहीं होगा वज्रपात, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्कः मौसम रोज नई करवट ले रहा है. कभी तेज तो कभी धीमी चाल के साथ मानसून खूब आंखमिचौली खेल रहा है. कई दिनों तक इंतजार करवाने के बाद मानसून अब दोबारा जोर पकड़ा है. देशभर के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है. 


सूबे में मौसम के तेवर बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में आज भी गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तो इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.



ये भी पढ़ें-  Skin Problems in Rainy Season: क्या आप भी बारिश के मौसम में खुजली से है परेशान ? ऐसे कर सकते हैं इससे बचाव


मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची सहित कई इलाकों में गुरुवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. रांची में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. अनुमान है कि कई जिलों में हल् से मध्यम बारिश हो सकती है.

अधिक खबरें
ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 10:59 PM

IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले.

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रांची से जमशेदपुर के लिए हुए रवाना
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 9:15 PM

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भुवनेश्वर से रांची पहुंचे. इसके बाद वह सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

रवींद्रनाथ महतो की विधायकी रहेगी बरकरार, झारखंड हाईकोर्ट ने आरोप को सिरे से किया खारिज
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:59 PM

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम ने चुनौती दी थी.

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को दिया गया प्रशिक्षण, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:43 PM

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची जिला में चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अर्धसैनिक बलों को उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण एवं ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा बलों का मतदान केंद्र पर मतदाता से व्यवहार एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियां, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाने वाली विशेष सावधानी को लेकर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) रांची, थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने वापस लिया अपना नाम
अक्तूबर 29, 2024 | 29 Oct 2024 | 8:03 PM

कांके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अभ्यर्थी कमलेश राम ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि कमलेश राम ने निर्दलीय रूप से अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे मुलाकात की थी.