न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कॉल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पदों पर जल्द बहाली होगी. इस भर्ती के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 560 पदों को भरा जाएगा. कोल इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर हो रही भर्ती
माइनिंगः 351 पद, सिविलः 172 पद, जियोलॉजीः 37 पद
आवेदन शुल्क
सामान्य UR/ OBC (क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर) / EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
माइनिंग पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग की होनी चाहिए.
उम्र सीमा
सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 31 अगस्त, 2023 तक 30 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती गेट स्कोर के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाएं.