न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर विभिन्न तारीखों में छह जोड़ी मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. ट्रेन अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी. रेलवे के अनुसार, 14 फरवरी को टाटा-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
14 और 16 फरवरी को आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू रद्द रहेंगी.
16 फरवरी तक आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू
14 व 15 फरवरी को आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू
13 व 16 फरवरी को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस