न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आइसक्रीम और कुल्फी में बादाम, केसर, किशमिश मिलाकर तो सब बेचते है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आइसक्रीम, कुल्फी और मिठाइयों में गांजा मिलकार बेचा जाता हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां तेलंगाना के हैदराबाद में कुछ लोग गांजा मिलाकर आइसक्रीम, मिठाइयां और कुल्फी बेच रहे थे. इस मामले की सूचना मिलते ही आबकारी एवं निषेध विभाग ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, आबकारी अधीक्षक एन अंजी रेड्डी ने बताया है कि विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग होली में गांजा-मिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने कई स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में गांजा-मिश्रित खाद्य पदार्थ जब्त किए, जिसमें आइसक्रीम, बर्फी, कुल्फी और चांदी के वर्क से सजी मिठाइयां भी शामिल थीं. इन सभी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेचा जा रहा था.
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी हैं. पुलिस इस रैकेट से जुड़े और लोगों के शामिल होने के बारे में जांच कर रहे है और साथ ही यहां पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि क्या इसका कोई नेटवर्क काम कर रहा हैं.