न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब लोगों को अकेलापन सा लगता है तो वो किसी ऐसे जरिए का इस्तेमाल करते है, जो इनके अकेलेपन को दुरत कर सकें.इस दौरान लोग तरह-तरह के डेटिंग ऐप्स का यूज करते है, इस उम्मीद में कि उन्हें एक सही और अच्छा हमसफर मिल जाए. लेकिन कहते है ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. वैसे ही हर एक चीज के दो पहलू होते है एक अच्छा और एक बुरा. ऐसे में डेटिंग ऐप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने कथित तौर पर रेप किया और साथ ही 22 लाख रुपए की ठगी की. एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली की साकेत निवासी और एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला की शिकायत के आधार पर 10 मार्च को मामला दर्ज किया था. उसने कहा कि पंजाब निवासी आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और उसका बलात्कार किया.
22 लाख रुपए की ठगी
महिला ने यह आरोप लगाया है कि आरोपी ने काम से जुड़ी जरूरतों का बहाना देते हुए वित्तीय मदद मांगी. उसने भरोसा करके उसे 22 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में जब उसने शादी की बात उठाई, तो उसने इंकार कर दिया और उसके निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी. जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी हैं.