न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दरिंदगी की एक हद होती है. लेकिन ओडिशा के अंगुल में एक पांच साल की बच्ची के शव मिलने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कुछ लोग दरिंदगी की हद पार कर देते है. ओडिशा के अंगुल जिले में एक पांच साल की बच्ची का शव मिला है. बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आपको ये बात जानकार हैरानी होगी कि उस बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूरी में मिला है. उस बच्ची का शव खून से लथपथ था. ऐसे में पुलिस को यह संदेह है कि उस बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर डी गई थी.
दरअसल, गुरुवार 13 मार्च को बच्ची दोपहर को अपने घर से लापता हो गई थी. इसके बाद उसके परिवार वालों ने अगले दिन यानी शुक्रवार 14 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. निशा में औद्योगिक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में बच्ची के गांव में शनिवार 15 मार्च को उस बच्ची का शव मिला. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का खून से लथपथ शव को राहगीरों ने उसके घर से करीब 100 मीटर दूर एक महुआ के पेड़ के पास पड़ा देखा. इसके बाद इस घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी. इस बात की गहन जांच कटक के बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम भी कर रही है कि आखिर उस बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था की नहीं.
इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद यह संकेत मिल रहे है कि उस बच्ची के साथ उत्पीड़न किया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक 40 वर्ष के व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की गई थी की नहीं, इसे लेकर पुलिस ने उसके शव को मेडिकल जांच के लिए अंगुल जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है.