किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला शहर के बाजार टांड़ में सब्जी बेच रही महिला का थैला चुरा कर खड़िया पाड़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पिता भोला कुमार भागने लगा. वहीं कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी सब्जी बेचने वाली महिला को दी. जब कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. तो चोर तेजी से खड़िया पाड़ा की ओर भाग गया. घटना की जानकारी गुमला थाना की पुलिस को दी गई. गुमला थाना की पुलिस बाजार पहुंची और चोर का पता लगाने लगी. वही महिला के मोबाइल को ट्रेस कर पुलिस चोर का पता लगाई. इसके बाद चोर को गिरफ्तार किया गया. वहीं चोर को गिरफ्तार कर मेडिकल के उपरांत जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक महिला बाजार में सब्जी बेचने का काम करती हैं. वही एक थैला में पर्स और 1900 रुपया रखी थी. चोर पीछे से आया और उसका थैला लेकर भाग गया. पुलिस ने मोबाइल और थैला में रखें 840 रुपया बरामद कर लिया. बाकी पैसे को युवक नशा में खर्च कर लिया था.