झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 25, 2025 रांची में चोरी की बाइक समेत चोर रंगेहाथ पकड़ाया, पब्लिक ने की जमकर धुनाई, फिर किया पुलिस हवाले
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कोकर साधु मैदान के पास उस वक्त हलचल मच गई जब लोगों ने एक बाइक चोर को चोरी की गई बाइक के साथ पकड़ लिया. मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार को वेदिका क्रेडिट कैपिटल कंपनी के एक कर्मी की बाइक चोरी हो गई थी. बाइक चोरी की वारदात के बाद मालिक ने तुरंत स्थानीय थाना और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में चोर की तस्वीर कैद हो गई थी, जो वायरल हो गई. तस्वीर सामने आते ही चोर को पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.