न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में थानेदार चोर गिरोह पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. ऐसे में हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेजीडेंसी के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकद चोरों ने गायब कर दिए है.
तीन फ्लैट में चोरी
राजधानी रांची में चोरों का उत्पादन लगातार जारी है. इस बार चोरों ने रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित पीतांबर रेजिडेंसी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पीतांबर रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 401, 305 और 402 में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले अमित कुमार के ससुर का देहांत हो गया था. इसकी वजह से वे अपने परिवार के साथ हजारीबाग गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अमित कुमार ने बताया कि उनके घर से 12 लाख के गहने और कुछ नगद पैसे चोर चुरा कर ले गए. फ्लैट 305 और 402 में रहने वाले लोग अभी तक नहीं आ पाए हैं. इसलिए उनके यहां चोरी कितने की हुई है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
तीनो फ्लैट का ताला तोड़ा
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है. जब वह घर पहुंचे तो देखा अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है .अलमीरा सहित दूसरे सामान रखने वाले सभी अलमीरा को चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया. अलमीरा में काफी कीमती गहने रखे गए थे सबको चोर अपने साथ लेकर चले गए हैं. अमित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.