Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड


लाखों रूपयों से भरा ATM उखाड़ कर ले भागे चोर

लाखों रूपयों से भरा ATM उखाड़ कर ले भागे चोर
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्कः राज्य में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है. अपराधी बैखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी, लूटपाट, छिनतई जैसी कई वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 के पास का है जहां चोरों ने लाखों रूपयों से भरा एटीएम मशीन को उखाड़ कर वहां से गायब कर दिया. इसकी भनक आस-पास के लोगों को तब हुई जब वे वहां पैसे निकालने पहुंचे थे. उन्होंने देखा कि एटीएम का शटर उठा हुआ था और वहां से एटीएम ही गायब था.

 

कल ही ATM में डाले गए थे 14 लाख रुपए

बता दें, यह मामला आज 4 सितंबर की अहले सुबह 3 से 4 बजे के आसपास का है चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने एटीएम मशीन को उखाड़ कर उसे एक अज्ञात गाड़ी में लाद कर वहां से ले उड़ाया. जिस एटीएम को चोरों ने भगाया है वह बैंक ऑफ इंडिया का है जो कमलापुर में स्थित स्थित है. बताया जा रहा है कि एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसी ने एक दिन पहले ही इसमें 14 लाख की रकम डाली थी. 

 


 

चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बैंक शाखा प्रबंधन और कसमार थाने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चोरों ने भोर में 4 बजे के करीब एटीएम को वहां से उखाड़ कर गायब किया है. जब अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस वक्त एटीएम के पास का सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा था. हालांकि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर अपराधियों के पहचान और उन लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 


 

 
अधिक खबरें
मनसा माई का प्रसाद बचाया पूरे परिवार की जान, सवालों के घेरे में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 7:21 AM

कहते हैं जाके राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. जी हां यह कहावत सौ फीसद सही है. जिसका जिवंत उदाहरण दुमका के जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के दलदली गांव में देखने को मिला. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के कालीचरण मंडल के ऊपर अगर माता मनसा की कृपा नहीं रहती तो पूरा परिवार घर में दब कर मर जाता.

चंदवा: सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:47 PM

सासंग-सेरक मसियातु पथ पर शनिवार की सुबह प्रखंड के बारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक नाबालिक गंभीर रूप से घायल है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान बनहरदी गांव निवासी रमेश उरांव के पुत्र अभिषेक उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई है वही घायल प्रिरंजन उरांव (15 वर्ष) पिता जुगेश उरांव को रिम्स रेफर किया गया है.

उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 8:57 AM

झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हो रही मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दीपक प्रकाश उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान बेहोश हो गयी रांची की आरती केरकेट्टा तथा पलामू के राज की इलाज के दौरान कल हुई मौत पर नाराजगी व्यक्त की और अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में युवाओं और युवतियों के बीच नौकरी नहीं बल्कि मौत बांट रही है. राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पिछले पांच साल से नौकरी मांगते मांगते थक गए और आज राज्य सरकार उन्हें नौकरी मांगने की सजा मौत दे रही है.

झारखंड के वकीलों के साथ सरकार कर रही धोखाधड़ी: भाजपा
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 9:09 AM

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार ऐसोशिएसन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने किया. बैठक मे झारखंड राज्य सरकार द्वारा जी वकीलों को ठगने के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है उस पर विस्तार से चर्चा किये. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की वकीलों के लिए कुल राशि राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ का स्वीकृति दे दी गयी, जिसमें 6000 रुपया प्रति अधिवक्ता बतौर अनुदान झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को सरकार देगी. अब सवाल यह उठता है कि झारखंड के कुल वकील 33000 से अधिक हैं और उक्त 9 करोड़ को 6000 प्रति अधिवक्ता के हिसाब से 15000 वकीलों में ही समाप्त हो जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ कि आधा वकील राज्य सरकार का लाभ ले पाएंगे और आधा वकील इंतजार करेंगे.

झामुमो प्रखंड टूर्नामेंट में आरा चमातू की टीम बनी विजेता, मंत्री बैद्यनाथ राम ने चमचमाती शील्ड और 25000 का चेक उपहार स्वरूप भेंट दी
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:20 PM

लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित झामुमो प्रखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह में राज्य के मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक बैद्यनाथ राम उपस्थित हुए. फाइनल मैच की शुरुआत मंत्री ने विधिवत बॉल को कीक मारकर की. मौके पर बालिका टीम के शो मैच के बाद 32 टीमों से खेलने के बाद दो टीम झबर व आरा -चमातू के बीच फाइनल खेला गया. जिस दोनों टीम की फाइनल मैच इतनी जबरदस्त प्रदर्शन रही की पेनल्टी शूटआउट पर निर्णय हुआ