न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रही है आए दिन अपराधी चोरी, छिनतई और लूटपाट जैसे अपराधिक वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं ताजा खबर राजधानी रांची स्थित हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर की है जहां अपराधियों ने एक भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है बता दें, इलाके के बंद पड़े एक घर में अपराधियों ने लाखों के जेवरात और लाखों रुपए नकदी की चोरी की है.
यह पूरा मामला हिंदपीढ़ी के निजाम नगर का है बताया जा रहा है कि 7 मार्च को किसी रिश्तेदार के देहांत होने पर घर को बंद करके अजहर इकबाल के परिवार के सभी सदस्य चक्रधरपुर चले गए थे. इस दौरान अपराधियों ने उनके घर को अपना निशाना बनाया. उन्होंने घर में रखे लाखों रुपए की नकदी और लाखों के जेवरात पर अपने हाथ साफ किए. इतना ही नहीं चोरों ने घर से बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ लिया और उसे भी साथ लेकर वहां से भाग निकले.
इधर इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी के अंदर रहे और काफी देर बाद वे घटना को अंजाम देकर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए. वहीं अब पुलिस सीसीटीवी फुटेड में दिख रहे अपराधियों की पहचान और उसकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है.