न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप सीमा हैदर और सचिन मीणा को तो जानते हो होंगे. अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बताते है. अच्छा आपने गदर फिल्म तो जरूर ही देखि होगी. इसमें कैसे तारा सिंह सकीना को यानी अपने प्यार को पाने के लिए बिना किसी वीजा के पाकिस्तान घुस जाता है और उसे लेकर वापस इंडिया आ जाता है. ऐसा ही कुछ भारत में देखने को मिला था. यहां सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने प्रेमी से मिलने और उससे शादी करने के लिए भारत आ गई थी. इसके प्रेमी का नाम सचिन मीणा है. वह उत्तर प्रदेश के रबूपुरा कस्बे का रहने वाला है. यह दोनों सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट शेयर करने को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है. लेकिन सीमा हैदर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह काफी परेशान लग रही है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उन सीमा और सचिन के बीच अनबन हुई है. आइए आपको सीमा के शेयर की हुई वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है, उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. वह भारत में खूब पॉपुलर हो गई है. उनके अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों फॉलोवर्स है. यहीं नहीं उनके फॉलोवर्स उनके कंटेंट को काफी पसंद करते है. लेकिन हाल ही में सीमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह काफी परेशान लग रही है.
उन्होंने लाल सदी पहन एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह घर के किसी कोने में खाड़ी हुई है. वीडियो बनने के दौरान दीमा काफी भावुक हो जाती है. यहीं नहीं उनकी आंखों में आसूं भी देखे जा सकते है. उन्होंने वीडियो में कहा कि इंसानियत नहीं बची है. यही देखकर उन्हें अफ़सोस होता है. उन्होंने आगे कहा कि वह क्या सोचकर आई थी और क्या हो गया. यही सोचकर उन्हें काफी दुख होता है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें तकलीफ इस चीज़ की है कि किसी चीज़ की हद होती है.
वीडियो बनाते है सचिन और सीमा
सचिन और सीमा सोशल मीडिया पर एक साथ वीडियो बनाते है. वीडियो में दोनों कभी बहस करते हुए या डांस करते हुए नजर आते है. यहीं नहीं वीडियो में दोनों रोमांस करते हुए भी नजर आते है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया में जो सीमा हैदर ने वीडियो शेयर किया है इसे देखने के बाद लोग सोच रहे है कि सीमा और हैदर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कहीं दोनों के बीच बात बिगड़ तो नहीं गई है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सीमा ने अपने फैंस को बताया था कि वह सचिन की बबचे की मां बनने वाली है. आपको बता दें कि सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे है. यह बच्चा उसका सचिन के साथ पहला बच्चा होने वाला है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि सीमा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट किया है. वह पहले कई बार ऐसे इमोशनल पोस्ट कर चुकी है.