न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. जो 4 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सोमवार को हंगामे की वजह से समय से पहले ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सोमवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत होने के साथ ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. बीजेपी विधायक वेल में जाकर बैठ गए, बार-बार स्पीकर के समझाने के बाद भी वो नहीं माने. सोमवार (31 जुलाई) को मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय साल 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. यह अनुपूरक बजट 11,988 करोड़ का है. इस पर आज चर्चा होगी. जिसके बाद उसे विधानसभा में पारित किया जाएगा.
मणिपुर मुद्दे पर हुआ खूब हंगामा
वहीं, झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरु हो गया था. प्रश्नकाल के दौरान मणिपुर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. विधायक प्रदीप यादव ने मणिपुर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पीएम ने इस मामले में चुप्पी साधे रही जबकि इस दौरान उन्होनें कई बार मन की बात की. इस बात को लेकर सदन में जोरदार हंगामा शुरु हो गया. जवाब में भाजपा विधायकों ने झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि राज्य में क्राइम बढ़ता जा रहा है. हत्या और रेप की बढ़ती घटनाओं को सरकार की विफलता बताते हुए हेमंत सरकार से इस्तीफे की भी मांग की.