न्यूज़11
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डेली कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है. यहां कभी डांस तो कभी जुगाड़ का फोटो वीडियो वायरल होते रहता है. हाल ही में के वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक घोड़े ने मुख्य भूमिका निभाई है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस वायरल वीडियो की पूरी जानकारी देते है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो को Viral_ka_tadka नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकत है कि बीच सड़क पर एक गोने ने स्कूटी पर सवार दो लड़कियों को अचानक से लात मार दी. जब स्कूटी सवार लड़कियां सड़क से गुजर रही थी, तब एक धोड़ा अचानक से रुकता है और उन लड़कियों को लात मार देता है. घोड़े के लात के कारण स्कूटी सवार दोनों लड़कियां सड़क पर गिर जजाती है. इससे आस-पास मौजूद सारे लोग चौंक जाते है. घोड़े के इस हरकत से वहां मौजूद कुछ लोग काफी भड़क गए. ऐसे में जो व्यक्ति घोड़े पर सवार था उसे कई लोगों ने पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन पकड़ नहीं पाए.
ये देखे वीडियो