न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का जमाना कहा जात है. ऐसे में कई सारे लोग बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए एक-दूसरे से दोस्ती करते है. यह लोगों से कनेक्ट होने का अच्छा माध्यम है. ऐसे में डेटिंग एप्स का भी काफी प्रचलन है. लेकिन कभी-कभी यह सोशल मीडिया की दुनिया किसी के लिए नर्क बन जाती है. डेटिंग ऐप के जरिए एक व्यक्ति ने विदेशी महिला के साथ ऐसा घिनौना काम किया है, जिससे सुनने का बाद आपका खून खौल जाएगा.आइए आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
खुदको RAW एजेंट बताकर उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला जिम ट्रेनर ने कनाडा में रहे वाली के महिला के साथ कई बार बलात्कार किया है. वह यही नहीं रुका उसने अपनी सारी हदे पार कर दी थी. इसने उस महिला को नशीली पदार्थ देकर अपने दोस्तों के सामने उसे परोस दिया. उसके दोस्तों ने भी उस विदेशी महिला को अपनी हवास का शिकार बना डाला. उस महिला को इस बारे में तब पता चला जब वह अपने देश कनाडा वापस चली गई. उसे उस समय प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे थे. वह महिला प्रेग्नेंट भी हो गई थी. इस बात की सूचना जब उसने आरोपी को दी, तब उसने महिला का धमकाया और उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया. पीड़िता ने सिकंदर थाने में आरोपी और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उसने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 74, 123, 64 और IT एक्ट की धारा 64 के तहर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. आपको बता दे कि आरोपी युवक सिकंदर थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम का रहने वाला है. आरोपी का नाम साहिल है.
Tinder में हुई थी विदेशी महिला से दोस्ती
पीड़िता के अनुसार, तिंदर ऐप पर साहिल ने अपना अकाउंट बनाया था. इस ऐप के माध्यम से उसकी मुलाकात कनाडा में रहने वाली एक विदेशी महिला के साथ हुई थी. वह महिला इसी साल मार्च के महीने में भारत घूमने के लिए आई थी. इसी दौरान साहिल और पीड़िता की मुलाकात हुई थी. साहिल ने इसके बाद 20 मार्च को ताजनगरी के होटल साहिब्स रॉयल विले में अपने और उस महिला के लिए कमरा बुक किया था. वह उसे डिनर के लिए काफी फ़ोर्स कर रहा था. इसके बाद साहिल ने उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया.
पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसने पिज्जा खाया उसे नशा होने लगा. इसके बाद वह बेहोश होकर बीएड पर गिर गई. पीड़िता ने इसके बाद आरोप लगते हुए कहा कि साहिल ने उसके साथ रेप किया. होश में आने के बाद इस बारे में उसे जानकारी हुई. महिला ने जब इसका विरोध किया तब उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि वह एक RAW एजेंट है. उसने आगे कहा कि उसके एजेंट होने की बात किसी को नहीं पता है. वह पहली बार उसे ही यह बता रहा है. उसने कहा कि वह उस महिला से शादी करना चाहता है.
दोस्तों ने भी पूरी की हवास की प्यास
इस घटना के बाद वह महिला पाने देश कनाडा वापस चले गई. इसके बाद आरोपी ने उसे फिर से भारत बुलाया. उस बार उसने कहा कि वह उसे अपनी मां से मिलाना चाहता है. इस बार साहिल ने उसे सिकंदर के जोधा होटल में रुकवाया. इस दौरान अगस्त और सितम्बर के महीने में साहिल ने उसके साथ कई बार रेप किया. लेकिन उसने अपना एजेंट होने का बहाना बरकरार रखा. वह महीले के फ़ोन से अपनी कालिंग और चैट की सारी जानकारी डिलीट करता रहा. आरोपी ने उस महिला को इसके बाद अपने दोस्त आरिफ से मिलवाया. आरिफ ने भी उस महिला से झूठ कहते हुए खुद को पुलिस ऑफिसर बताया. महिला ने आरिफ पर भी सके साथ बाथरूम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरिफ ने उस महिला से कहा कि साहिल ने उसकी कई सारी अश्लील तस्वीरें उसे भेजी है. महिला जब अपने देश कनाडा पहुंचती है, तो उसे प्रेग्नेंट होने का पता चला. इस बात की जानकारी उस महिला ने साहिल को फेसबुक मैसेंजर के जरिए दी. इसके बाद साहिल ने उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया.