देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 10, 2024 इस व्यक्ति ने लिया 24 घंटे तक भिखारी बनने का चैलेंज, दिन के अंत में कमाए इतने रुपये, देखें Video

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर रईस भिखारियों को लेकर खूब चर्चा होती है. ऐसे कई सारे बातें की जाती है कि एक भिखारी कैसे दिनभर भीख मांगने के बाद आराम की जिंदगी जीता है. अमीर भिखारियों में से एक तो इतना रईस है की उसका मुंबई में फ्लैट भी है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या सच में भारत में भीख मांग कर आप आराम की जिंदगी गुजार सकते है. इस सवाल का जवाब पाने के लिए एक युवक ने खुद भिखारी बनकर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों के मन में उठ रहे इस सवाल का कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश की है. आइए आपको इस वीडियो की पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपक देख सकते है कि इस युवक ने पूरे दिन तक भिखारी बनने का चैलेंज लिया था. वीडियो में देखा जा एकता है की यह व्यक्ति फटे पुराने कपडे पहनकर कोकता की सड़कों में पुरे दिन तक भीक मांगता है. इस चुनौती की आखिर में यह पता करना था कि वह व्यक्ति पूरे 24 घंटे तक भीख मांग कर कितने पैसे जुटा पाता है. भीक मांगते हुए पूरे दिन यह व्यक्ति बहुत लोगों से पैसे मांगता है कोई उसे बिना पूछे पैसे दे देता है. वहां कोई उसे बेइज्जत कर के भगा देता है. किसी ने उसे 2 रुपये दिए तो किसी ने 20 रुपये. ऐसे करते करते इस युवक ने 24 घंटों में पूरे 34 रुपये कमाए. लेकिन इसके बाद इस युवक ने उस पैसों को सच में किसी जरूरतमंद इंसान को दे दिए. ऐसे में यह साबित हो जाता है की भिखारियों की जिंदगी भीख मांगकर आसानी से नहीं चलती है.