न्यूज़11 भरतर
रांची/डेस्क: भारत देश में कई नदियां बहती है. इन नदियों में से सबकी कोई ना कोई कहानी है कोई ना कोई इतिहास है. भारत देश में करीब 200 प्रमुख नदियां है. इनमे कुछ बड़ी नदियां और और कुछ छोटी है, वहीं कुछ नदियां तो बहुत ही बड़ी नदी है. हमारे देश में तो नदियों को पूजा की जाती है. यहां नदियां इंसान के जीवन से जुड़ी हुई है. ऐसे में कई सारी नदियों से किस्से और कहानियां जुड़ी हुई है. कुछ नदियों के बारे में अच्छी कहानी है तो वही कुछ के बारे में बुरी कहानी है. यही नहीं आपको बता दें कि भारत में तो कुछ नदियों का शापित भी माना गया है. आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे है जोप शापित मानी जाती है. रात के समय तो लोग इस नदी के पास जाने से भी घबराते है.
हम जिस शापित नदी के बारे में बात कर रहे है उस नदी का नाम हिंडन नदी है. हिंडन नदी के बारे में कई सारी कहानियां है. कई लोग इसके बारे में चर्चा भी करते है. ऐसा कहा जाता है कि रात के समय हिंडन नदी में परछाइयां दिखाई देती है. इसके अलावा लोगों की चीखने और चिल्लाने की भी आवाज सुनाई देती है. यह नदी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से होते हुए दिल्ली के कुछ दूरी पर यमुना नदी में मिल जाती है. हिंडन नदी असामान्य घटनाएं और आत्माओं के रहने के लिए काफी प्रसिद्ध है. स्थानियाँ लोगों का कहना है कि इस नदी के घाट के किनारे कई भयानक चीज़ें होती है.
ऐसा कई लोगों का कहना है कि हिंडन नदी में उन लोगों की आत्मा रहती है जो लोग इस नदी में अपनी जान गवा बैठे है. यही नहीं इस नदी के आस पास कई बार काली परछाइयां भी देखन को मिलती है. सूर्यास्त के बाद यहां कई असामान्य घटनाएं होती रहती है. इसी कारण कोई भी सूर्यास्त के बाद इस नदी किनारे नहीं जाना चाहता है.
नोट: न्यूज़11 भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर बनाई गई है.